देखा है ऐसा प्रचार: चुनाव का सवाल और वोट का मामला, पालकी पर JDU कैंडिडेट श्रीकांत घोष की जनता से गुहार

Bengal Chunav 2021: न बाइक, न मोटरगाड़ी, बल्कि पालकी पर सवार होकर जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार श्रीकांत घोष ने गुरुवार को दक्षिण हावड़ा में चुनाव प्रचार किया. श्रीकांत घोष का कहना है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. केंद्र के साथ राज्य सरकार भी इस मुद्दे को लेकर चुप है. यही कारण है कि वह पालकी से प्रचार कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2021 6:05 PM

Bengal Chunav 2021: Howrah में JDU Candidate Srikant Ghosh पालकी पर कर रहे प्रचार | Prabhat Khabar

Bengal Chunav 2021: न बाइक, न मोटरगाड़ी, बल्कि पालकी पर सवार होकर जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार श्रीकांत घोष ने गुरुवार को दक्षिण हावड़ा में चुनाव प्रचार किया. श्रीकांत घोष का कहना है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. केंद्र के साथ राज्य सरकार भी इस मुद्दे को लेकर चुप है. यही कारण है कि वह पालकी से प्रचार कर रहे हैं. मालूम रहे कि श्रीकांत घोष दक्षिण हावड़ा सीट से जदयू के उम्मीदवार हैं. इस सीट पर तृणमूल ने नंदिता चौधरी, भाजपा ने रंतिदेव सेनगुप्ता और संयुक्त मोर्चा ने सौमित्र अधिकारी को मैदान में उतारा है. श्रीकांत घोष ने आरोप लगाया कि दक्षिण हावड़ा की जनता पिछले 10 वर्षों से विधायक के सेवा से वंचित रहे हैं. यहां विकास नहीं हुआ है. देखिए वीडियो.

Next Article

Exit mobile version