Loading election data...

वोटिंग डे पर हाई-वोल्टेज ड्रामा, ममता बनर्जी का धरना, हॉटसीट नंदीग्राम के वोटर्स का किसे ‘अप्रैल फूल’ गिफ्ट?

Bengal Chunav 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छह चरणों की वोटिंग बाकी है. एक अप्रैल को दूसरे फेज की वोटिंग हुई. नतीजे दो मई को निकलेंगे. दो मई को पता चल जाएगा किसके हाथ में बंगाल की कमान होगी? इन सबके बीच नेता हैं. उनके दावे भी और सियासी बयानबाजी भी. बंगाल चुनाव की सबसे बड़ी सीट नंदीग्राम की है. जब एक अप्रैल को नंदीग्राम में वोटिंग हुई तो सभी की नजरें उसी पर थीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2021 9:09 PM

Bengal Chunav 2021: हॉटसीट Nandigram का APRIL FOOL कौन बनने वाला है? | Prabhat Khabar

Bengal Chunav 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छह चरणों की वोटिंग बाकी है. एक अप्रैल को दूसरे फेज की वोटिंग हुई. नतीजे दो मई को निकलेंगे. दो मई को पता चल जाएगा किसके हाथ में बंगाल की कमान होगी? इन सबके बीच नेता हैं. उनके दावे भी और सियासी बयानबाजी भी. बंगाल चुनाव की सबसे बड़ी सीट नंदीग्राम की है. जब एक अप्रैल को नंदीग्राम में वोटिंग हुई तो सभी की नजरें उसी पर थीं. बॉलीवुड मूवी की तरह नंदीग्राम की सीट पर पॉलिटिकल डांस, ड्रामा और क्लाईमेक्स का तड़का लगा. ममता बनर्जी ने धरना दिया. बीजेपी पर हमले किए और राज्यपाल जयदीप धनखड़ से गुहार लगाईं. सवाल यह है कि नंदीग्राम में किसे अप्रैल फूल का गिफ्ट मिला है?

Next Article

Exit mobile version