profilePicture

जब मिथुन चक्रवर्ती को देखने उमड़ी भीड़, लॉकेट चटर्जी के लिए अनोखे अंदाज में प्रचार करने पहुंचे एक्टर और BJP नेता

Mithun Chakraborty Road Show: बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती गुरुवार को चुनाव प्रचार करने हुगली के चुंचुड़ा पहुंचे. इस दौरान चुंचुड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी के लिए मिथुन चक्रवर्ती ने वोट मांगा. गुरुवार की शाम चुंचुड़ा रवींद्र नगर मैदान के हेलीपैड पर हेलिकॉप्टर से मिथुन चक्रवर्ती उतरे और प्रचार गाड़ी पर सवार होकर रोड शो किया. उन्होंने रवींद्र नगर से साहागंज डनलप मैदान तक रोड शो किया. इस दौरान सैकड़ों बीजेपी समर्थकों ने रोड शो में हिस्सा लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2021 6:54 PM
an image

Hooghly चुंचुड़ा से BJP की Locket Chatterjee के लिए Mithun Chakraborty ने मांगा वोट | Prabhat Khabar

Mithun Chakraborty Road Show: बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती गुरुवार को चुनाव प्रचार करने हुगली के चुंचुड़ा पहुंचे. इस दौरान चुंचुड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी के लिए मिथुन चक्रवर्ती ने वोट मांगा. गुरुवार की शाम चुंचुड़ा रवींद्र नगर मैदान के हेलीपैड पर हेलिकॉप्टर से मिथुन चक्रवर्ती उतरे और प्रचार गाड़ी पर सवार होकर रोड शो किया. उन्होंने रवींद्र नगर से साहागंज डनलप मैदान तक रोड शो किया. इस दौरान सैकड़ों बीजेपी समर्थकों ने रोड शो में हिस्सा लिया. यहां देखिए मिथुन चक्रवर्ती के रोड शो की एक्सक्लूसिव वीडियो.

Next Article

Exit mobile version