बाकी बचे चरणों की वोटिंग मर्ज करने से आयोग का इंकार, कोरोना संकट पर 16 को EC की ऑल पार्टी मीटिंग

Bengal Corona Politics: पूरे देश की तुलना में पश्चिम बंगाल में कोविड-19 महामारी अधिक तेजी से फैलती जा रही है. इसकी वजह है कि चुनाव के समय यहां बड़ी संख्या में जनसभाएं और रोड शो हो रहे हैं. हालांकि, चुनाव आयोग ने सारे कयासों पर विराम लगा दिया है. चुनाव आयोग ने साफ किया है कि अभी कोई ऐसा फैसला नहीं लिया गया है कि बाकी बचे सभी चरणों को मर्ज कर दिया जाए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2021 8:19 PM

Bengal Election 2021: बाकी बचे चरणों के चुनाव एकसाथ कराने पर आयोग ने क्या कहा? | Prabhat Khabar

Bengal Corona Politics: पूरे देश की तुलना में पश्चिम बंगाल में कोविड-19 महामारी अधिक तेजी से फैलती जा रही है. इसकी वजह है कि चुनाव के समय यहां बड़ी संख्या में जनसभाएं और रोड शो हो रहे हैं. हालांकि, चुनाव आयोग ने सारे कयासों पर विराम लगा दिया है. चुनाव आयोग ने साफ किया है कि अभी कोई ऐसा फैसला नहीं लिया गया है कि बाकी बचे सभी चरणों को मर्ज कर दिया जाए. इन सबके बीच बड़ी खबर यह है कि रैलियों में उड़ती कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियों को देखते हुए शुक्रवार (16 अप्रैल) को चुनाव आयोग ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है. इस बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. बैठक में कोरोना संकट को लेकर विचार किया जाएगा.

Exit mobile version