बंगाल चुनाव के पांचवें फेज में भी हिंसा, PM मोदी और ममता में बढ़ी जुबानी जंग, Overall Update

Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग शनिवार को संपन्न हो गया. पांचवें चरण में 45 विधानसभा सीटों के लिए 6 जिलों में वोट डाले गए. कुल मिलाकर 319 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला जनता ने कर दिया. पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के मतदान के दौरान भी जमकर हिंसा हुई. कई जगहों से बीजेपी-टीएमसी के बीच संघर्ष की खबरें सामने आई. बीरभूम जिला में सैंथिया विधानसभा सीट की कैंडिडेट पिया साहा के काफिले पर टीएमसी समर्थकों के हमले की खबर भी आई. यहां देखिए बंगाल चुनाव के पांचवें फेज से जुड़ी बड़ी अपडेट्स.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2021 10:22 PM

Bengal Election 2021 के Fifth Phase में Violence के बीच Voting खत्म, Overall Update | Prabhat Khabar

Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग शनिवार को संपन्न हो गया. पांचवें चरण में 45 विधानसभा सीटों के लिए 6 जिलों में वोट डाले गए. कुल मिलाकर 319 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला जनता ने कर दिया. पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के मतदान के दौरान भी जमकर हिंसा हुई. कई जगहों से बीजेपी-टीएमसी के बीच संघर्ष की खबरें सामने आई. बीरभूम जिला में सैंथिया विधानसभा सीट की कैंडिडेट पिया साहा के काफिले पर टीएमसी समर्थकों के हमले की खबर भी आई. यहां देखिए बंगाल चुनाव के पांचवें फेज से जुड़ी बड़ी अपडेट्स.

Exit mobile version