नंदीग्राम में महारानी ममता और सेनापति शुभेंदु के बीच घमासान, क्या लेफ्ट की मीनाक्षी करेंगी फतह मैदान?

Bengal Vidhan Sabha Chunav 2021: पश्चिम बंगाल की हॉटसीट नंदीग्राम में ‘खेला होबे’ और ‘जय श्री राम’ की लड़ाई में किस पार्टी को जीत मिलेगी? क्या हॉटसीट नंदीग्राम में तीसरा मोर्चा गेमचेंजर बनने जा रहा है? हॉटसीट नंदीग्राम से टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी और बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी चुनावी मैदान में हैं. दोनों के बीच कांटे की टक्कर होने की बात कही जा रही है. जबकि, लेफ्ट की मीनाक्षी मुखर्जी खुद को गेमचेंजर मान रही हैं. बंगाल की हॉटसीट नंदीग्राम पर क्या हैं चुनावी समीकरण?

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2021 9:13 PM

Bengal Chunav में Hot Seat Nandigram में Khela Hobe और Jai Sri Ram का मतलब क्या है? | Prabhat Khabar

Bengal Vidhan Sabha Chunav 2021: पश्चिम बंगाल की हॉटसीट नंदीग्राम में खेला होबे और जय श्री राम की लड़ाई में किस पार्टी को जीत मिलेगी? क्या हॉटसीट नंदीग्राम में तीसरा मोर्चा गेमचेंजर बनने जा रहा है? इन सवालों का जवाब दो मई को चुनाव के रिजल्ट डे को पता चल जाएगा. अगर नंदीग्राम की बात करें तो एक अप्रैल को चार जिले की 30 सीटों में वोटिंग है. इसमें हॉटसीट नंदीग्राम भी है. इस सीट से टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी और बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी चुनावी मैदान में हैं. दोनों के बीच कांटे की टक्कर होने की बात कही जा रही है. जबकि, लेफ्ट की मीनाक्षी मुखर्जी खुद को गेमचेंजर मान रही हैं. बंगाल की हॉटसीट नंदीग्राम पर क्या हैं चुनावी समीकरण?

Next Article

Exit mobile version