बंगाल की इस सीट से आधी आबादी की जीत तय, रिजल्ट कुछ हो किसी महिला के सिर पर ही जीत का ताज

Behla Purva Assembly Seat: बंगाल चुनाव में हॉटसीट नंदीग्राम और टालीगंज की खूब चर्चा है. इस चुनावी शोरगुल के बीच एक सीट ऐसी है जहां का रिजल्ट कुछ भी निकले, विजेता का ताज महिला के सिर पर ही सजेगा. इस विधानसभा सीट का नाम बेहला पूर्व है. यह सीट तीन देवियों के दिलचस्प मुकाबला के लिए चर्चित है. इस सीट पर 10 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है. लेकिन, इतना तय है कि जीतेगी तो कोई महिला ही. देखिए हमारी खास पेशकश.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2021 8:49 PM

Bengal Election 2021: Behla Purv Assembly Seat से Women Candidate का जीतना तय | Prabhat Khabar

Behla Purva Assembly Seat: बंगाल चुनाव में हॉटसीट नंदीग्राम और टालीगंज की खूब चर्चा है. इस चुनावी शोरगुल के बीच एक सीट ऐसी है जहां का रिजल्ट कुछ भी निकले, विजेता का ताज महिला के सिर पर ही सजेगा. इस विधानसभा सीट का नाम बेहला पूर्व है. यह सीट तीन देवियों के दिलचस्प मुकाबला के लिए चर्चित है. इस सीट पर 10 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है. लेकिन, इतना तय है कि जीतेगी तो कोई महिला ही. देखिए हमारी खास पेशकश.

Next Article

Exit mobile version