EXCLUSIVE: बंगाल में ‘खेला होबे’ या नहीं? TMC नेता देबांशु भट्टाचार्य की जुबानी, बंगाल चुनाव की कहानी

Debangshu Bhattacharya Exclusive Interview: बंगाल चुनाव में टीएमसी-बीजेपी के बीच आरोपों के तीर तीखे होते जा रहे हैं. चुनाव प्रचार में टीएमसी के सॉन्ग ‘खेला होबे’ का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. यहां तक कि पीएम मोदी और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी चुनावी मंच से ‘खेला होबे’ का जिक्र करते सुने जाते हैं. ‘खेला होबे’ के राइटर हैं, टीएमसी के युवा नेता और पार्टी प्रवक्ता दिबांशु भट्टाचार्य.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2021 12:07 AM

Exclusive : Khela Hobe का क्या है मतलब? TMC के Debangshu Bhattacharya से जानिए | Prabhat Khabar

Debangshu Bhattacharya Exclusive Interview: बंगाल चुनाव में टीएमसी-बीजेपी के बीच आरोपों के तीर तीखे होते जा रहे हैं. चुनाव प्रचार में टीएमसी के सॉन्ग ‘खेला होबे’ का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. यहां तक कि पीएम मोदी और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी चुनावी मंच से ‘खेला होबे’ का जिक्र करते सुने जाते हैं. ‘खेला होबे’ के राइटर हैं, टीएमसी के युवा नेता और पार्टी प्रवक्ता दिबांशु भट्टाचार्य. प्रभात खबर से देबांशु भट्टाचार्य ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान दिबांशु ने ‘खेला होबे’ सॉन्ग से लेकर बंगाल के सियासी समीकरण पर ढेर सारी बातों का जिक्र किया.

Exit mobile version