बंगाल में निर्दलीय प्रत्याशी की हत्या की साजिश? नदिया जिले के चकदह की घटना, EXCLUSIVE सच्चाई

Bengal Election Violence: पांचवें चरण के मतदान के दौरान नदिया जिले के चकदह में बूथ के पास हंगामा मच गया. कथित तौर पर बंदूक लेकर घूम रहे निर्दलीय कैंडिडेट कौशिक भौमिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से एक सिंगल शटर पिस्तौल भी जब्त की गई है. हालांकि, कौशिक भौमिक को गिरफ्तार करने पहुंची सेंट्रल फोर्स के जवान के साथ कैंडिडेट के परिजनों ने बदसलूकी भी है. बाद में कैंडिडेट को पुलिस वैन में चढ़ाया गया. वहीं, कैंडिडेट का आरोप है कि उन पर हमला किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2021 6:00 PM

Nadia के चकदह में निर्दलीय प्रत्याशी Kaushik Bhowmik की हत्या की साजिश का सच क्या? | Prabhat Khabar

Bengal Election Violence: पांचवें चरण के मतदान के दौरान नदिया जिले के चकदह में बूथ के पास हंगामा मच गया. कथित तौर पर बंदूक लेकर घूम रहे निर्दलीय कैंडिडेट कौशिक भौमिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से एक सिंगल शटर पिस्तौल भी जब्त की गई है. हालांकि, कौशिक भौमिक को गिरफ्तार करने पहुंची सेंट्रल फोर्स के जवान के साथ कैंडिडेट के परिजनों ने बदसलूकी भी है. बाद में कैंडिडेट को पुलिस वैन में चढ़ाया गया. वहीं, कैंडिडेट का आरोप है कि उन पर हमला किया गया.

Exit mobile version