शीतलकुची में फायरिंग में 4 की मौत, PM मोदी का TMC पर आरोप, ममता बनर्जी का पलटवार

Bengal Election Sitalkuchi Firing Latest Update: बंगाल चुनाव के चौथे फेज की वोटिंग शनिवार को 5 जिलों की 44 सीटों पर हो रही है. इसी बीच वोटिंग के दौरान शीतलकुची में चार लोगों के मारे जाने की खबर आई. कूचबिहार के शीतलकुची विधानसभा सीट के बूथ संख्या 126 पर दो पक्षों के बीच संघर्ष को रोकने के लिए सीएपीएफ ने गोली चलाई. इसमें चार मतदाताओं की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2021 2:46 PM

Bengal Election का Fourth Phase, Sitalkuchi Firing में चार की मौत | Prabhat Khabar

Bengal Election Sitalkuchi Firing Latest Update: बंगाल चुनाव के चौथे फेज की वोटिंग शनिवार को 5 जिलों की 44 सीटों पर हो रही है. इसी बीच वोटिंग के दौरान शीतलकुची में चार लोगों के मारे जाने की खबर आई. कूचबिहार के शीतलकुची विधानसभा सीट के बूथ संख्या 126 पर दो पक्षों के बीच संघर्ष को रोकने के लिए सीएपीएफ ने गोली चलाई. इसमें चार मतदाताओं की मौत हो गई. घटना के बाद बंगाल का सियासी पारा चढ़ गया. सिलीगुड़ी में रैली के दौरान पीएम मोदी ने भी घटना पर दुख जताया. दूसरी तरफ सीएम ममता बनर्जी ने एलान किया है कि इस घटना का जवाब बंगाल की जनता देगी. चुनाव आयोग के स्पेशल ऑब्जर्वर के पास भी घटना से जुड़ी रिपोर्ट पहुंच गई है.

Next Article

Exit mobile version