Bengal Election Special Sweets: बंगाल में राजनीतिक (Bengal Politics) दलों के साथ मिठाइयों पर भी चुनावी रंग चढ़ चुका है. क्या कोलकाता और क्या दूसरे जिले? हर जगह मिठाईयों की जुबानी राजनीतिक मिठास की मीठी कहानी जुबां पर घोली जा रही है. मिठाइयों पर पार्टियों के चुनाव चिह्न से लेकर ममता बनर्जी और नरेंद्र मोदी (Mamata Banerjee & Narendra Modi) तक की तस्वीरें बनी हैं. मिठाइयों पर ‘खेला होबे’ (Khela Hobe) से लेकर ‘जय श्रीराम’ (Jai Sri Ram) तक लिखे जा रहे हैं. सिटी ऑफ जॉय कोलकाता (City Of Joy Kolkata) में तो ‘खेला होबे’ और ‘जय श्री राम’ मिठाई जायका बन चुका है. इनकी मांग सबसे अधिक है. देखिए हमारी खास पेशकश.
BREAKING NEWS
बंगाल चुनाव में मिठास का रंग, ‘खेला होबे’ और ‘जय श्री राम’ मिठाई की डिमांड, दुकानों में भी ‘चुनावी चर्चा’
Bengal Election Special Sweets: बंगाल में राजनीतिक (Bengal Politics) दलों के साथ मिठाइयों पर भी चुनावी रंग चढ़ चुका है. क्या कोलकाता और क्या दूसरे जिले? हर जगह मिठाईयों की जुबानी राजनीतिक मिठास की मीठी कहानी जुबां पर घोली जा रही है. मिठाइयों पर पार्टियों के चुनाव चिह्न से लेकर ममता बनर्जी और नरेंद्र मोदी (Mamata Banerjee & Narendra Modi) तक की तस्वीरें बनी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement