बंगाल में ‘शपथ’ की राजनीति, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं के साथ हिंसा रोकने की ली कसम

Bengal Violence Update: टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को तीसरी बार बंगाल की सीएम के रूप में शपथ ली. दूसरी तरफ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अगुवाई में पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने बंगाल में हिंसा की राजनीति को खत्म करने का संकल्प लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2021 3:59 PM

West Bengal में TMC Supremo Mamata Banerjee के साथ JP Nadda ने भी ली शपथ | Prabhat Khabar

Bengal Violence Update: टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को तीसरी बार बंगाल की सीएम के रूप में शपथ ली. दूसरी तरफ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अगुवाई में पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने बंगाल में हिंसा की राजनीति को खत्म करने का संकल्प लिया. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बीजेपी कार्यालय में जेपी नड्डा ने कहा कि जिन पर लोगों की सुरक्षा करने का जिम्मा था, वही हिंसा कर रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने बीजेपी नेताओं के अलावा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सबको शपथ लेने का अधिकार है. हम बंगाल से राजनीतिक हिंसा का खात्मा करने की शपथ लेते हैं.

Exit mobile version