मजबूर ‘ममता’: बंगाल में ‘घायल बाघिन’ को सहारे की दरकार, बिना मदद के कदम बढ़ाना मुश्किल…

Mamata Banerjee Injury News: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी घायल हैं. घायल होने के बावजूद ममता लगातार चुनाव प्रचार कर रही हैं. मंगलवार को ममता बनर्जी ने बांकुड़ा में चुनावी सभा को संबोधित किया. बांकुड़ा की रैली में ममता बनर्जी ने कहा भी कि ’घायल बाघिन’ ज्यादा खतरनाक होती है. बांकुड़ा में ममता बनर्जी मजबूर भी दिखीं. कभी हवाई चप्पल पहनकर कोलकाता से दिल्ली तक चक्कर लगाने वाली टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी आज बेहद मजबूर दिख रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2021 8:56 PM

Bengal Election 2021: Nandigram में लगी चोट के कारण Mamata Banerjee हुईं मजबूर | Prabhat Khabar

Mamata Banerjee Injury News: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी घायल हैं. घायल होने के बावजूद ममता लगातार चुनाव प्रचार कर रही हैं. मंगलवार को ममता बनर्जी ने बांकुड़ा में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान ममता बनर्जी ने ‘चोट’ का जिक्र किया. उसी चोट का जिसने ममता बनर्जी को ‘घायल बाघिन’ बना दिया है. बांकुड़ा की रैली में ममता बनर्जी ने कहा भी कि ’घायल बाघिन’ ज्यादा खतरनाक होती है. बांकुड़ा में ममता बनर्जी मजबूर भी दिखीं. कभी हवाई चप्पल पहनकर कोलकाता से दिल्ली तक चक्कर लगाने वाली टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी आज बेहद मजबूर दिख रही हैं.

Next Article

Exit mobile version