Bengal Flood 2021: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना स्थित बकखाली में हिलसा मछली पकड़ने के लिए गहरे सागर में गए मछुआरों का जहाज डूब गया. इस पर 12 लोग सवार थे. मौसम विभाग के अलर्ट की अनदेखी करके मछुआरे सागर में चले गए थे. इनमें से एक ट्रॉलर बंगाल की खाड़ी के पास डूब गया. घटना शनिवार सुबह की है. दुर्घटनाग्रस्त ट्रॉलर का नाम ‘तारामा-4’ है. सूत्रों के मुताबिक 12 मछुआरों के साथ सागर की लहरों में ट्रॉलर डूब गया. दूसरे ट्रॉलर के मछुआरों की मदद से ‘तारामां-4’ के सभी मछुआरों को सुरक्षित निकाल लिया गया.
Advertisement
जब अलर्ट की अनदेखी पड़ी जान पर भारी, मछली के चक्कर में समुद्र में डूबी नाव, 12 लोगों की बची जिंदगी
Bengal Flood 2021: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना स्थित बकखाली में हिलसा मछली पकड़ने के लिए गहरे सागर में गए मछुआरों का जहाज डूब गया. इस पर 12 लोग सवार थे. मौसम विभाग के अलर्ट की अनदेखी करके मछुआरे सागर में चले गए थे. इनमें से एक ट्रॉलर बंगाल की खाड़ी के पास डूब गया. घटना शनिवार सुबह की है. दुर्घटनाग्रस्त ट्रॉलर का नाम ‘तारामा-4’ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement