बंगाल पंचायत चुनाव : साइकिल चलाकर पत्नी के साथ वोट देने पहुंचे विधायक मृत्युंजय मुर्मू

हमारे इलाके में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. इसने लोकतंत्र की खूबसूरती में चार चांद लगा दिया है. रायपुर के विधायक मृत्युंजय मुर्मू अपनी पत्नी के साथ साइकिल चलाकर वोट करने आये थे. पूरा वीडियो आप भी देखिए...

By Mithilesh Jha | April 16, 2024 1:33 PM

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दिन झारखंड की सीमा से सटे जंगलमहल में वोटिंग का पैटर्न बदला-बदला दिखा. आमतौर पर खौफ के साये में यहां मतदान होता था. लेकिन, बांकुड़ा जिला परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष और रायपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मृत्युंजय मुर्मू ने कहा है कि जंगलमहल में मतदान अब उत्सव में तब्दील हो चुका है. लोग मतदान केंद्र पर आ रहे हैं, वोट कर रहे हैं. यहां लोगों का उत्साह देखते ही बनता है. एक ओर महिलाओं की कतार लगी है, तो दूसरी ओर पुरुष लाइन में खड़े हैं. वे अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और अपना जनप्रतिनिधि चुनने के लिए वोट कर रहे हैं. यही तो लोकतंत्र की खूबसूरती है. हमारे इलाके में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. इसने लोकतंत्र की खूबसूरती में चार चांद लगा दिया है. रायपुर के विधायक मृत्युंजय मुर्मू अपनी पत्नी के साथ साइकिल चलाकर वोट करने आये थे. पूरा वीडियो आप भी देखिए…

Next Article

Exit mobile version