Bengal Budget Session 2021: बीजेपी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले एक कद्दावर नेता को बंगाल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने निर्लज्ज कह दिया है. दिलीप घोष ने कृष्णनगर-उत्तर से बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गये मुकुल रॉय के लिए ऐसी टिप्पणी की है. दिलीप घोष ने कहा है कि विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन मुकुल रॉय ‘निर्लज्ज’ की तरह विपक्ष की बेंच पर जाकर बैठ गए. दरअसल, कुछ दिन पहले ही मुकुल रॉय खुलेआम तृणमूल में शामिल हो गए थे. दिलीप घोष पत्रकारों से बात कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने मुकुल रॉय को निर्लज्ज कह दिया. दिलीप घोष ने कहा कि जब विपक्ष ने वॉकआउट किया तब भी मुकुल रॉय अपनी सीट पर बैठे रहे. वो असल में ‘त्रिशंकु’ बन गए हैं.
Advertisement
पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष दिलीप घोष की बिगड़ी जुबान, मुकुल रॉय को कहा- निर्लज्ज और त्रिशंकु
Bengal Budget Session 2021: बीजेपी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले एक कद्दावर नेता को बंगाल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने निर्लज्ज कह दिया है. दिलीप घोष ने कृष्णनगर-उत्तर से बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गये मुकुल रॉय के लिए ऐसी टिप्पणी की है. दिलीप घोष ने कहा है कि विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन मुकुल रॉय ‘निर्लज्ज’ की तरह विपक्ष की बेंच पर जाकर बैठ गए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement