शुभेंदु से BJP के 24 विधायक ‘नाराज’, बंगाल में सियासी कयासों के बीच नेता प्रतिपक्ष कहां खड़े हैं?

Bengal Politics Update: पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद सियासी उठापटक काफी तेज हो चुकी है. इसी बीच चुनावी हिंसा को लेकर बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने गवर्नर जगदीप धनखड़ से सोमवार को मुलाकात की. इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने किया. शुभेंदु अधिकारी के साथ मौजूद विधायकों की संख्या को लेकर तरह-तरह के बयान सामने आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि मुकुल रॉय की टीएमसी में वापसी के बाद बीजेपी में बड़ी टूट हो सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2021 4:07 PM

West Bengal में नेता प्रतिपक्ष Suvendu Adhikari से BJP के 24 विधायक नाराज हैं? | Prabhat Khabar

Bengal Politics Update: पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद सियासी उठापटक काफी तेज हो चुकी है. इसी बीच चुनावी हिंसा को लेकर बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने गवर्नर जगदीप धनखड़ से सोमवार को मुलाकात की. इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने किया. शुभेंदु अधिकारी के साथ मौजूद विधायकों की संख्या को लेकर तरह-तरह के बयान सामने आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि मुकुल रॉय की टीएमसी में वापसी के बाद बीजेपी में बड़ी टूट हो सकती है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि शुभेंदु अधिकारी और राज्यपाल की मीटिंग में 74 में से 50 बीजेपी विधायक मौजूद थे. जबकि, बीजेपी के 24 विधायक गायब थे.

Next Article

Exit mobile version