बंगाल चुनाव में पूजा पॉलिटिक्स, शुभेंदु अधिकारी का ‘कृष्ण प्रेम’, भगवान की चौखट पर मतदाताओं के ‘भाग्य विधाता’

Bengal Puja Politics: बंगाल चुनाव (Bengal Election) में सियासी सरगर्मी देखने को मिल रही है. नेताओं का भक्ति मोड भी दिखने लगा है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर पूजा की गई. वहीं, शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) श्रीकृष्ण के भजनों में लीन नजर आए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2021 2:36 PM

Bengal Puja Politics: Krishna के भक्त Suvendu Adhikari, Mamata को जगन्नाथ पर भरोसा | Prabhat Khabar

Bengal Puja Politics: बंगाल चुनाव (Bengal Election) में सियासी सरगर्मी देखने को मिल रही है. नेताओं का भक्ति मोड भी दिखने लगा है. अगर सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) की बात करें तो वो कभी ई-स्कूटर (Mamata E-Scooter Ride) पर सवार होकर मोदी सरकार (Modi Government) को घेरती दिखती हैं. कभी कालीघाट स्थित आवास पर पूजा में शामिल हैं. चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर पूजा की गई. बाकायदा पुरी के जगन्नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी से पूजा कराई गई. जय श्री राम के नारे से परहेज करने वाली ममता बनर्जी के भक्त रूप को देखकर बीजेपी तंज करने से परहेज नहीं कर रही है. वहीं, शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) श्रीकृष्ण के भजनों में लीन नजर आए.

Next Article

Exit mobile version