ममता का बंगाल आउट ऑफ कंट्रोल: NHRC के सदस्य आतिफ रशीद की सलाह- सेना बुलाने से स्थिति में सुधार

NHRC Report On Bengal Violence: पश्चिम बंगाल को सेना ही संभाल सकती है. यहां के जो हालात हैं वो राज्य सरकार के कंट्रोल से बाहर जा चुका है. ऐसा पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा की जांच करने के लिए पहुंची राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम के सदस्य का कहना है. दरअसल, मंगलवार को एनएचआरसी टीम पर जादवपुर में हमला किया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2021 7:46 PM

Bengal Violence: NHRC के Member Atif Rashid का दावा, West Bengal में Army की जरूरत | Prabhat Khabar

NHRC Report On Bengal Violence: पश्चिम बंगाल को सेना ही संभाल सकती है. यहां के जो हालात हैं वो राज्य सरकार के कंट्रोल से बाहर जा चुका है. ऐसा पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा की जांच करने के लिए पहुंची राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम के सदस्य का कहना है. दरअसल, मंगलवार को एनएचआरसी टीम पर जादवपुर में हमला किया गया था. इसको लेकर पश्चिम बंगाल में सियासी पारा चढ़ गया था. अब, टीम के सदस्य आतिफ रशीद का सवाल है कि वहां जब लोकल पुलिस मेरे लिए नहीं आई, तो गरीब दलितों के लिए कैसे आएगी? पश्चिम बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद हुई ह‍िंसा के बाद हाइकोर्ट के आदेश पर एनएचआरसी की एक टीम तीन दिन तक बंगाल में थी.

Next Article

Exit mobile version