बिहार में भारत बंद पर कई जिलों में प्रदर्शन, केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को खत्म करने की मांग…
कृषि कानूनों के खिलाफ सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया गया. इसका असर बिहार में भी देखने को मिला. सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक भारत बंद को लेकर बिहार के कई जिलों में हंगामा होता रहा. राजद के अलावा महागठबंधन में शामिल दूसरे दलों ने केंद्र सरकार से नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.
Bharat Bandh: कृषि कानूनों के खिलाफ सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया गया. इसका असर बिहार में भी देखने को मिला. सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक भारत बंद को लेकर बिहार के कई जिलों में हंगामा होता रहा. बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के अलावा महागठबंधन में शामिल दूसरे दलों ने केंद्र की मोदी सरकार से तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की. भारत बंद के दौरान दिल्ली-एनसीआर, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में ट्रैफिक पर असर पड़ा. कई राज्यों के हाईवे पर जाम का नजारा भी दिखा. कई जगहों पर किसान ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरे दिखे. कई जगहों पर जबरन गाड़ियों को रोकने की तसवीरें सामने आई.