BJP राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष पर भवानीपुर में हमला, पार्टी ने कर डाली उपचुनाव टालने की मांग
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कोलकाता के भवानीपुर में हुए हमले के बाद उपचुनाव टालने की मांग की है. बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा है कि वो दूसरे नेताओं के साथ भवानीपुर में चुनाव प्रचार करने गए. इस दौरान उन पर हमला किया गया.
Bhawanipur Bypolls 2021: बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कोलकाता के भवानीपुर में हुए हमले के बाद उपचुनाव टालने की मांग की है. बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा है कि सीएम ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से उपचुनाव लड़ रही हैं. जबकि, बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका टिबडे़वाल हैं. वो दूसरे नेताओं के साथ भवानीपुर में चुनाव प्रचार करने गए. इस दौरान उन पर हमला किया गया. दिलीप घोष 30 सितंबर को होने वाले भवानीपुर उपचुनाव की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि मौजूदा हालात में भवानीपुर में उपचुनाव कराना संभव नहीं है.