15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी अभिनेता और गायक रितेश पांडेय का खास इंटरव्यू, आ रही है वेब सीरीज ‘लंका में डंका’

भोजपुरी एक्टर रितेश पांडेय और प्रियंका रेवड़ी अपनी आगामी वेब सीरीज लंका में डंका के प्रमोशन को लेकर खासा व्यस्त हैं. यह वेब सीरीज 7 अगस्त को शाम 6 बजे 'चौपाल' ओटीटी पर रिलीज़ की जाएगी. उन्होंने इस सीरीज को लेकर प्रभात खबर से खास बातचीत की.

भोजपुरी एक्टर रितेश पांडेय और प्रियंका रेवड़ी अपनी आगामी वेब सीरीज लंका में डंका के प्रमोशन को लेकर खासा व्यस्त हैं. यह वेब सीरीज 7 अगस्त को शाम 6 बजे ‘चौपाल’ ओटीटी पर रिलीज़ की जाएगी. उन्होंने इस सीरीज को लेकर प्रभात खबर से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि आज का यूथ ओटीटी पर ज्यादा फोकस है. किसी के पास इतना समय नहीं है कि वो जाकर सिनेमाघर में फिल्म देखे. ऐसे में यह फिल्म भी ओटीटी पर रिलीज हो रही है.उन्होंने दर्शकों से गुजारिश की इस फिल्म को अपना भरपूर प्यार दें. भोजपुरी की पहली वेब सीरीज़ ‘प्रपंच’ के रिलीज़ के साथ भोपजुरी मार्किट में कदम रखने वाला पहला ओटीटी ‘चौपाल’ अब एक और ओरिजिनल वेब सीरीज़ ‘लंका में डंका’ लेकर तैयार है. इस वेब सीरीज़ में रितेश शिक्षा माफिया के विरुद्ध लड़ते नज़र आएंगे. इसके साथ वेब सीरीज़ में प्रियंका के लिए उनका दीवानापन और उसकी ख़ुशी के लिए स्कूल बनवाना उनके प्रेम की गहराई को सामने लाएगा.

Bhojpuri actors Ritesh Pandey and Priyanka Revdi are busy promoting Danka in their upcoming web series Lanka. This web series will be released on ‘Choupal’ OTT on August 7 at 6 pm. He had a special conversation with Prabhat Khabar regarding this series. He said that today’s youth is more focused on OTT. No one has enough time to go and watch a movie in the cinema hall. In such a situation, this film is also being released on OTT. He requested the audience to give their full love to this film. With the release of Bhojpuri’s first web series ‘Prapanch’, the first OTT ‘Choupal’ to enter the Bhojpuri market is now ready with another original web series ‘Lanka Mein Danka’. In this web series, Ritesh will be seen fighting against the education mafia. Along with this, his madness for Priyanka in the web series and building a school for her happiness will bring to the fore the depth of their love.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें