profilePicture

Bigg Boss 14 : किसके सिर सजेगा विनर का ताज

बिग बॉस 14 के फिनाले का आयोजन कल यानी 21 फरवरी को होने वाला है. शो के 5 फाइनालिस्‍टों में रुबीना दिलाइक, राहुल वैद्य, निक्‍की तंबोली, एली गोनी और राखी सांवत शामिल है. इन पांचों का बिग बॉस के घर में एक शानदार सफर रहा है. यह लगभग तय लग रहा है कि आखिर में जो दो प्रतियोगियों के हाथ सलमान खान बिग बॉस में मंच पर थामे खड़े नज़र आएंगे वो हाथ राहुल वैद्य और रुबिना दिलाइक ही होने वाले हैं. आइए देखें किसके सिर पर सज सकता है बिग बॉस 14 का ताज

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2021 7:09 PM
an image

Bigg Boss 14 : किसके सिर सजेगा विनर का ताज I bigg boss 14 contestants I bigg boss 14 finale

बिग बॉस 14 के फिनाले का आयोजन कल यानी 21 फरवरी को होने वाला है. शो के 5 फाइनालिस्‍टों में रुबीना दिलाइक, राहुल वैद्य, निक्‍की तंबोली, एली गोनी और राखी सांवत शामिल है. इन पांचों का बिग बॉस के घर में एक शानदार सफर रहा है. यह लगभग तय लग रहा है कि आखिर में जो दो प्रतियोगियों के हाथ सलमान खान बिग बॉस में मंच पर थामे खड़े नज़र आएंगे वो हाथ राहुल वैद्य और रुबिना दिलाइक ही होने वाले हैं. आइए देखें किसके सिर पर सज सकता है बिग बॉस 14 का ताज

Next Article

Exit mobile version