Loading election data...

VIDEO: बिहार में BJP प्रत्याशी फाइनल करने की प्रक्रिया शुरू, जानिए दिल्ली कैसे लगाएगी अंतिम मुहर..

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब भाजपा (BJP) ने प्रत्याशियों के नामों पर मंथन शुरू कर दिया है. भाजपा की केंद्रीय चुनाव कमेटी की पहली बैठक गुरुवार को संपन्न हुई. चुनाव को लेकर कई मुद्दों पर मंथन भाजपा के शीर्ष नेताओं ने किया. उम्मीद है कि अब जल्द ही भाजपा अपने प्रत्याशियों के नामों की […]

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 1, 2024 1:48 PM

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब भाजपा (BJP) ने प्रत्याशियों के नामों पर मंथन शुरू कर दिया है. भाजपा की केंद्रीय चुनाव कमेटी की पहली बैठक गुरुवार को संपन्न हुई. चुनाव को लेकर कई मुद्दों पर मंथन भाजपा के शीर्ष नेताओं ने किया. उम्मीद है कि अब जल्द ही भाजपा अपने प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची जारी कर देगी. वहीं अब सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भी धीरे-धीरे तय होने लगा है. बात बिहार की करें तो 40 सीटों के घमासान में भाजपा ने अब अपने प्रत्याशियों के नामों को लेकर तैयारी शुरू कर दी. भाजपा ने लोकसभा सीटों पर पर्यवेक्षकों को तैनात किया है जो ग्राउंड पर जाकर जनता व कार्यकर्ताओं का मिजाज भांपेंगे. वहीं हर लोकसभा सीट से तीन नाम फाइनल किए जाएंगे. जानिए किस प्रक्रिया के तहत बिहार में प्रत्याशी फाइनल किए जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version