बिहार में 98 फीसदी कार मालिक ‘कर्जदार’, GST के चक्कर में कैश पेमेंट में कमी, शौक से भी ले रहे हैं लोन

Bihar Car Sales: कोरोना वैक्सीनेशन के बीच संक्रमण के मामले लगातार गिरते जा रहे हैं. जबकि, कोरोना महामारी के बाद कारों की बिक्री में पचास फीसदी इजाफा हुआ है. बड़ी बात यह है कि 98 फीसदी लोग लोन पर कार की खरीदारी कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2021 4:40 PM

Bihar में 98% लोग कर्ज की कार की कर रहे हैं सवारी, GST से कैश पेमेंट पर असर | Prabhat Khabar

Bihar Car Sales: कोरोना वैक्सीनेशन के बीच संक्रमण के मामले लगातार गिरते जा रहे हैं. जबकि, कोरोना महामारी के बाद कारों की बिक्री में पचास फीसदी इजाफा हुआ है. बड़ी बात यह है कि 98 फीसदी लोग लोन पर कार की खरीदारी कर रहे हैं. बाकी बचे दो प्रतिशत लोगों ने कैश पेमेंट का ऑप्शन चुना है. पटना के कार शोरूम मैनेजर्स की मानें तो जीएसटी और एक दिन दो लाख तक कैश ट्रांजेक्शन का प्रावधान होने बाद कैश पेमेंट में कार खरीद में काफी कमी आयी है.

Next Article

Exit mobile version