Loading election data...

बिहार में मंदार रोपवे शुरू, खूबसूरत वादियों का उठाएं लुत्फ, यहां हैं धार्मिक और पौराणिक महत्व के कई स्थल

मंदार पर्वत पर शुरू हुए रोपवे सेवा के लिए प्रत्येक सैलानी से 80 रुपए टिकट के रूप में लिए जाएंगे. रोपवे मंदार की ऐतिहासिक पौराणिक और धार्मिक स्थलों का दर्शन कर पाएंगे. इतिहास में समुंद्र मंथन की मथानी के रूप में जिस मंदराचल की चर्चा की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2021 2:52 PM

Bihar में Mandar Ropeway का CM Nitish Kumar ने किया उद्घाटन, यहां देखिए खासियत | Prabhat Khabar

Mandar Ropeway: बिहार में राजगीर के बाद बांका से बौंसी स्थित मंदार पर्वत पर रोपवे का उद्घाटन कर दिया गया है. इस रोपवे का उद्घाटन मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने किया. मंदार पर्वत पर बने रोपवे की लंबाई 377 मीटर है. इसके जरिए आप मंदार पर्वत के आसपास की खूबसूरती का आनंद उठा सकेंगे. रोपवे में चार सीटर आठ केबिन लगाए गए हैं. मंदार पर्वत पर शुरू हुए रोपवे सेवा के लिए प्रत्येक सैलानी से 80 रुपए टिकट के रूप में लिए जाएंगे. रोपवे मंदार की ऐतिहासिक पौराणिक और धार्मिक स्थलों का दर्शन कर पाएंगे. इतिहास में समुंद्र मंथन की मथानी के रूप में जिस मंदराचल की चर्चा की गई है. वो वास्तव में भागीरथी गंगा के दक्षिण में स्थित अंग की धरती पर मौजूद यही मंदार पर्वत है.

Next Article

Exit mobile version