रक्षा बंधन पर पटना में सीएम नीतीश कुमार ने पेड़ों को बांधी राखी, ‘जल, जीवन, हरियाली’ का दिया संदेश
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बहन और भाई जिस तरह से एक दूसरे की रक्षा करते हैं. उसी तरह हमें भी पेड़ों की रक्षा करनी चाहिए. 2012 से हमने इसकी शुरूआत की है कि रक्षाबंधन के दिन वृक्ष रक्षा दिवस भी मनाना चाहिए.
Raksha Bandhan 2021: बिहार की राजधानी पटना में भी रक्षा बंधन को लेकर उत्साह है. इसी बीच सीएम नीतीश कुमार ने वाटिका-2 में रक्षा बंधन के मौके पर बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम नीतीश कुमार ने पीपल के वृक्ष को राखी (रक्षा सूत्र) बांधी और पौधरोपण भी किया. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बहन और भाई जिस तरह से एक दूसरे की रक्षा करते हैं. उसी तरह हमें भी पेड़ों की रक्षा करनी चाहिए. 2012 से हमने इसकी शुरूआत की है कि रक्षाबंधन के दिन वृक्ष रक्षा दिवस भी मनाना चाहिए.