Loading election data...

बिहार में Cold Day अलर्ट के बीच सर्दी का सितम जारी, फिलहाल राहत के आसार नहीं, सेफ रहना बेहद जरूरी

Bihar Cold Day Alert: बिहार में कश्मीर की बर्फीली और राजस्थान की शुष्क ठंडी हवाओं ने सर्दी को काफी बढ़ा दी है. आईएमडी ने पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और छपरा में कोल्ड डे का ऐलान किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2021 1:09 PM

Bihar के 26 जिले में Cold Day Alert, 22 January से भीषण सर्दी से राहत की उम्मीद | Prabhat Khabar

Bihar Cold Day Alert: बिहार में कश्मीर की बर्फीली और राजस्थान की शुष्क ठंडी हवाओं ने सर्दी को काफी बढ़ा दी है. आईएमडी ने पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और छपरा में कोल्ड डे का ऐलान किया है. प्रदेश के 26 जिले में मंगलवार को कोल्ड डे का अलर्ट रहा. राज्य के कई हिस्सों में घना कोहरा देखा गया. मौसम विभाग के मुताबिक 22 जनवरी से भीषण सर्दी से निजात मिलने के संभावना है. दिन में धूप निकलने से अधिकतम तापमान में इजाफा होगा.

Next Article

Exit mobile version