बिहार कांग्रेस को राहुल गांधी का सहारा, पार्टी में जारी घमासान के बीच एक्टिव मोड में बड़े नेता

Bihar Congress Update: बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुश्किलों में घिरी हुई है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा (Bihar Congress President Madan Mohan Jha) पर प्रेशर भी है. दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election Results 2020) के नतीजों के बाद से ही कांग्रेस पार्टी के भीतर खींचतान चल रही है. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस पार्टी ने 19 सीटें जीती. हालात ऐसे रहे कि पार्टी को 2015 के नतीजों के मुकाबले आठ सीटों का नुकसान भी हुआ है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन खराब रहा, दूसरी तरफ बिहार कांग्रेस में अंर्तकलह जैसी बातें भी सामने आई हैं. इसको देखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) खुद एक्टिव हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2021 4:56 PM

बिहार कांग्रेस में खींचतान के बीच पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बैठक क्यों कर रहे हैं? | Prabhat Khabar

Bihar Congress Update: बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुश्किलों में घिरी हुई है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा (Bihar Congress President Madan Mohan Jha) पर प्रेशर भी है. दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election Results 2020) के नतीजों के बाद से ही कांग्रेस पार्टी के भीतर खींचतान चल रही है. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस पार्टी ने 19 सीटें जीती. हालात ऐसे रहे कि पार्टी को 2015 के नतीजों के मुकाबले आठ सीटों का नुकसान भी हुआ है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन खराब रहा, दूसरी तरफ बिहार कांग्रेस में अंर्तकलह जैसी बातें भी सामने आई हैं. इसको देखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) खुद एक्टिव हैं. राहुल गांधी के दिल्ली स्थित आवास पर बिहार कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ बैठकों का सिलसिला जारी है.

Next Article

Exit mobile version