बिहार में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले, राजधानी पटना में सबसे ज्यादा केस
बिहार में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन जारी है. शुक्रवार की सुबह कोरोना संक्रमण के आंकड़े 21500 को पार कर गये... जबकि, 14,000 से ज्यादा संक्रमितों ने कोरोना को हराने में सफलता पाई है. मतलब 14,000 से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. बड़ी बात यह है कि राज्य सरकार ने कोरोना जांच को बढ़ाने के आदेश दिये हैं. राज्य सरकार के मुताबिक प्रतिदिन 10 हजार जांच का लक्ष्य पा लिया गया है. इसे 20 हजार करने की कवायद तेज हो गयी है. यहां देखिए बिहार कोरोना की सभी बड़ी अपडेट्स.
बिहार में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन जारी है. शुक्रवार की सुबह कोरोना संक्रमण के आंकड़े 21500 को पार कर गये… जबकि, 14,000 से ज्यादा संक्रमितों ने कोरोना को हराने में सफलता पाई है. मतलब 14,000 से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. बड़ी बात यह है कि राज्य सरकार ने कोरोना जांच को बढ़ाने के आदेश दिये हैं. राज्य सरकार के मुताबिक प्रतिदिन 10 हजार जांच का लक्ष्य पा लिया गया है. इसे 20 हजार करने की कवायद तेज हो गयी है. यहां देखिए बिहार कोरोना की सभी बड़ी अपडेट्स.