बिहार में 50 हजार के पार कोरोना संक्रमण के मामले, राजधानी पटना में मिले 535 केस
बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को 16 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. इसी बीच शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की अपडेट में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार को पार कर गयी. शुक्रवार को संक्रमण के 2986 मामले मिले. इसके बाद बिहार में कोरोना संक्रमण के कुल 50,987 मामले हो गये. राहत की बात यह है कि राज्य में 31 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा 535 मरीज राजधानी पटना में मिले. इसके अलावा गया, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, वैशाली, रोहतास हर जिले सौ से ज्यादा मरीज मिले हैं.
बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को 16 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. इसी बीच शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की अपडेट में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार को पार कर गयी. शुक्रवार को संक्रमण के 2986 मामले मिले. इसके बाद बिहार में कोरोना संक्रमण के कुल 50,987 मामले हो गये. राहत की बात यह है कि राज्य में 31 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा 535 मरीज राजधानी पटना में मिले. इसके अलावा गया, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, वैशाली, रोहतास हर जिले सौ से ज्यादा मरीज मिले हैं. विभाग का दावा है कि दूसरे राज्यों की तुलना के लिहाज से बिहार में कोरोना संक्रमण के कम केस मिल रहे हैं. यह कोरोना संक्रमण को रोकने के खिलाफ राज्य सरकार के उठाये गये कदमों का नतीजा है. बड़ी बात यह है कि बिहार में कोरोना संक्रमितों की औसत मृत्यु दर राष्ट्रीय मृत्यु दर का एक चौथाई के आसपास है. कोरोना संक्रमण से मृत्यु की राष्ट्रीय औसत 2.3 फीसदी है. जबकि, यह बिहार में 0.62 प्रतिशत है. वहीं, बिहार में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 66 फीसदी है. देश में संक्रमितों के ठीक होने की दर 64 फीसदी है. खास बात यह है कि बिहार में रिकवरी रेट 73 फीसदी तक रह चुकी है. बिहार में कोरोना के संक्रमण की दर 9 फीसदी के करीब है. राज्य में कुल 5.25 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच हो चुकी है. बताते चलें राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के मकसद से लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. बिहार में लॉकडाउन की अवधि को एक अगस्त से बढ़ाकर अगले 16 अगस्त तक के लिए कर दिया गया है. अनलॉक-3 में नाइट कर्फ्यू में छूट दी गयी है. लेकिन, बिहार में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. राज्य सरकार ने संक्रमित इलाकों पर विशेष नजर रखने की हिदायत भी दी है.