बिहार में कुल 62,031 हुई कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या, 40,760 मरीज रिकवर

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले 62 हजार के पार हो चुके हैं. मंगलवार को दो हजार से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि के बाद कुल मामले 62,031 हो गये. बिहार स्वास्थ्य विभाग की अपडेट के मुताबिक मंगलवार को कुल 2,464 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,031 हो गयी. चिंता की बात यह है कि बिहार की राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 393 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी है. जबकि, कटिहार में 120 और मुजफ्फरपुर में 197 मरीजों की पहचान की गयी है. दूसरे जिलों से भी संक्रमितों की पुष्टि हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2020 7:07 PM

Bihar में कुल 62,031 हुई Corona संक्रमितों की संख्या, 40,760 मरीज रिकवर | Prabhat Khabar
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले 62 हजार के पार हो चुके हैं. मंगलवार को दो हजार से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि के बाद कुल मामले 62,031 हो गये. बिहार स्वास्थ्य विभाग की अपडेट के मुताबिक मंगलवार को कुल 2,464 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,031 हो गयी. चिंता की बात यह है कि बिहार की राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 393 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी है. जबकि, कटिहार और मुजफ्फरपुर में सौ-सौ संक्रमित मिले. कटिहार में 120 और मुजफ्फरपुर में 197 मरीजों की पहचान की गयी है. दूसरे जिलों से भी संक्रमितों की पुष्टि हुई है. राजधानी पटना कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों से पटना में सबसे ज्यादा केस मिल रहे हैं. बड़ी बात यह है कि राजधानी पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,000 हजार को पार कर चुकी है. राहत की बात यह है कि पटना के कुल 10,117 संक्रमितों में 6,421 ठीक हो चुके हैं. इसके पहले राज्य में सोमवार को 36,524 कोरोना सैंपल की जांच की गयी, जिसमें महज 6.28 प्रतिशत रिजल्ट पॉजिटिव आए हैं. पहले कहा जा रहा था कि जांच बढ़ने से संक्रमितों की संख्या भी बढ़ेगी. हालांकि, यह पूरी तरह गलत साबित हुआ है. खास बात यह है कि राज्य में जल्द ही रोज 50,000 लोगों की कोरोना जांच करायी जायेगी. इसको लेकर बिहार सरकार ने आवश्यक दिशानिर्देश दिये हैं. बीते कुछ दिनों से रोजाना दो से तीन हजार के बीच नये मामले मिल रहे हैं. हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या भी बढ़ी है. राहत की बात है कि स्‍वस्‍थ होने वाले कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़ा है.

Next Article

Exit mobile version