बिहार में 70 हजार के करीब कोरोना संक्रमण के केस, अगस्त महीने के छह दिनों में टेस्ट में वृद्धि

देश में पिछले 24 घंटे में 56 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. संक्रमण से 24 घंटे में 904 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 19 लाख 64 हजार 536 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें 13,28,336 रिकवर हो चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या 5,95,501 है. वहीं, अब तक 40,699 लोगों की मौत हो चुकी है. अगर बिहार की बात करें तो यहां भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की अपडेट के अनुसार, बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70 हजार के करीब पहुंच गयी. बिहार में गुरुवार को रिकॉर्ड 3,416 नये संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी. अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 68,148 हो गयी है. राजधानी पटना में सबसे अधिक 603 मामलों की पहचान की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2020 6:53 PM

Bihar में 70 हजार के करीब Corona केस, अगस्त के पांच दिनों में टेस्ट में दोगुनी वृद्धि
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. बिहार में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें 70 हजार के करीब पहुंच चुके हैं. पहले बात भारत में कोरोना संक्रमण के लेटेस्ट अपडेट की. गुरुवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 56 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. संक्रमण से 24 घंटे में 904 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 19 लाख 64 हजार 536 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें 13,28,336 रिकवर हो चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या 5,95,501 है. वहीं, अब तक 40,699 लोगों की मौत हो चुकी है. अगर बिहार की बात करें तो यहां भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की अपडेट के अनुसार, बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70 हजार के करीब पहुंच गयी. बिहार में गुरुवार को रिकॉर्ड 3,416 नये संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी. अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 68,148 हो गयी है. राजधानी पटना में सबसे अधिक 603 मामलों की पहचान की गयी है. गुरुवार को एक दिन में 60,254 सैंपल की जांच की.

Exit mobile version