बिहार: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच ठीक हो रहे मरीज, वैक्सीन के ट्रायल ने बढ़ायी काफी उम्मीदें
बिहार में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कुछ अच्छी खबर भी हैं. एक तरफ एंटीजन टेस्ट बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. दूसरी तरफ वैक्सीन को लेकर भी अच्छी खबरें सामने आई है. पहले बात कोरोना संक्रमण की. बिहार में कोरोना संक्रमण बुधवार की सुबह 43,581 के पार हो गया. जबकि, 29 हजार से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं. भारत में नवंबर के आखिर तक कोरोना वैक्सीन के उत्पादन शुरू होने की बात कही जा रही है. वहीं, पटना एम्स में हो रहे वैक्सीन ट्रायल से सकारात्मक नतीजे सामने आये हैं. पहले डोज लेने वालों पर किसी तरह का साइड इफेक्ट्स नहीं मिला है. वहीं, 29 जुलाई को दूसरी डोज देने की प्रक्रिया भी शुरू की गयी है. दावा किया जा रहा है कि सबकुछ ठीकठाक रहा तो साल के आखिर तक स्वदेशी वैक्सीन का उत्पादन शुरू हो जाएगा. फिलहाल, वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए