Loading election data...

बिहार: पप्पू यादव ने खोज निकाले दर्जनों एंबुलेंस, कोरोना संकट में राज्य में नेताओं की बयानबाजी तेज

Bihar Ambulance Scam: बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस संकट के बीच स्वास्थ्य सेवाओं की हालत खराब है. मरीजों को वक्त पर ना तो दवाई मिलती है, ना एंबुलेंस. आज बिहार में नेताओं की जुबां पर अचानक एंबुलेंस का सायरन बजने लगा है. वजह बने हैं राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव. पूर्व सांसद और जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने छपरा में सिस्टम की बखिया उधेड़ दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2021 1:29 PM

Bihar: जब Chhapra में Pappu Yadav ने खोजे दर्जनों एंबुलेंस, BJP से पूछे कई सवाल | Prabhat Khabar

Bihar Ambulance Scam: बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस संकट के बीच स्वास्थ्य सेवाओं की हालत खराब है. मरीजों को वक्त पर ना तो दवाई मिलती है, ना एंबुलेंस. आज बिहार में नेताओं की जुबां पर अचानक एंबुलेंस का सायरन बजने लगा है. वजह बने हैं राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव. पूर्व सांसद और जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने छपरा में सिस्टम की बखिया उधेड़ दी. छपरा में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता राजीव प्रताप रूडी के ऑफिस में दर्जनों एंबुलेंस खड़ी देख पप्पू यादव नाराज हो गए. उन्होंने ट्वीट में सवाल किया कि आखिर किसके निर्देश पर एंबुलेंस छिपाकर रखा गया है? बीजेपी से भी पप्पू यादव ने सवाल किया. बात छपरा से निकली और दिल्ली तक पहुंच गई. देखिए हमारी खास पेशकश.

Exit mobile version