जब लाल जोड़े में ससुराल नहीं थाने पहुंची दुल्हन, पटना के दानापुर में दहेज को लेकर हंगामा, जांच जारी

Bihar Dulhan: बिहार में दहेज और बाल विवाह जैसी सामीजिक कुरीतियों के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाया जा चुका है. राज्य सरकार ने भी इस पहल को धरातल पर उतारने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. आज हालात ऐसे हैं कि दहेज को लेकर अक्सर विवाद होते रहते हैं. ऐसी ही एक घटना राजधानी पटना के दानापुर से सामने आई है. जहां दहेज के कारण हुए विवाद के बाद दुल्हन ने पिया के घर जाने से इंकार कर दिया. सारा वाकया दानापुर थाना क्षेत्र के नासरीगंज से सामने आया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2021 5:41 PM

Danapur में Dowry को लेकर विवाद के बाद ससुराल की जगह Police Station पहुंच गई दुल्हन | Prabhat Khabar

Bihar Dulhan: बिहार में दहेज और बाल विवाह जैसी सामीजिक कुरीतियों के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाया जा चुका है. राज्य सरकार ने भी इस पहल को धरातल पर उतारने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. आज हालात ऐसे हैं कि दहेज को लेकर अक्सर विवाद होते रहते हैं. ऐसी ही एक घटना राजधानी पटना के दानापुर से सामने आई है. जहां दहेज के कारण हुए विवाद के बाद दुल्हन ने पिया के घर जाने से इंकार कर दिया. सारा वाकया दानापुर थाना क्षेत्र के नासरीगंज से सामने आया है. दरअसल, नालंदा जिले के सूरजपुर के रहने वाले मोहन प्रसाद अपनी बेटी और परिवार के सदस्यों के साथ दानापुर के मैरिज हॉल में आए थे. बीएस कॉलेज दानापुर के पास रहने वाले मेवालाल साव का दूल्हा बना बेटा गोपाल कुमार भी बारात लेकर मैरेज हॉल पहुंचा. इसी दौरान दहेज की बाकी बचे रकम को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान लड़के वालों ने लड़की वालों पर हमला कर दिया. घटना से नाराज दुल्हन ने ससुराल जाने से इंकार करके थाने पहुंच गई.

Next Article

Exit mobile version