बिहार चुनाव 2020: तारीखों के ऐलान के साथ जीत के दावे शुरू, सीट शेयरिंग पर संशय बरकरार

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों के बीच तारीखों के ऐलान पर सस्पेंस खत्म हो चुका है. शुक्रवार को चुनाव आयोग ने तीन चरणों में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया. बड़ी बात यह है कि कोविड-19 संकट के बीच होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कई तरह की तैयारियों के साथ ही गाइडलाइंस को फॉलो करने के निर्देश दिए गए हैं. तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. राजधानी पटना में आचार संहिता के पालन की तस्वीरें भी सामने आई. खास बात यह रही कि तारीखों के एलान के बाद सीएम नीतीश कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने सत्ता में वापसी का दावा भी किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2020 4:21 PM

Bihar Election 2020: तारीखों के ऐलान के साथ जीत के दावे, सीट शेयरिंग पर संशय जारी | Prabhat Khabar

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों के बीच तारीखों के ऐलान पर सस्पेंस खत्म हो चुका है. शुक्रवार को चुनाव आयोग ने तीन चरणों में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया. बड़ी बात यह है कि कोविड-19 संकट के बीच होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कई तरह की तैयारियों के साथ ही गाइडलाइंस को फॉलो करने के निर्देश दिए गए हैं. तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. राजधानी पटना में आचार संहिता के पालन की तस्वीरें भी सामने आई. खास बात यह रही कि तारीखों के एलान के बाद सीएम नीतीश कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने सत्ता में वापसी का दावा भी किया है.

Exit mobile version