बिहार चुनाव 2020: पिछले चुनाव से इस बार के हालात जुदा, गठबंधन के साथ समीकरण भी बदले
बिहार में चुनावी गहमागहमी तेज हो चुकी है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी घमासान जारी है. सीट बंटवारे को लेकर स्थिति स्पष्ट होती जा रही है. पार्टियां गठबंधन की गांठ गांठने में जुटी है. माना जा रहा है कुछ समय में गठबंधन पर बड़ा ऐलान हो जाएगा. अक्टूबर से शुरू होने वाले पहले चरण के नॉमिनेशन के साथ लोकतंत्र के महापर्व की औपचारिक शुरूआत हो जाएगी. हालांकि, चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. खास बात यह है 2020 का चुनाव 2015 के विधानसभा चुनाव से बिल्कुल अलग है.
बिहार में चुनावी गहमागहमी तेज हो चुकी है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी घमासान जारी है. सीट बंटवारे को लेकर स्थिति स्पष्ट होती जा रही है. पार्टियां गठबंधन की गांठ गांठने में जुटी है. माना जा रहा है कुछ समय में गठबंधन पर बड़ा ऐलान हो जाएगा. अक्टूबर से शुरू होने वाले पहले चरण के नॉमिनेशन के साथ लोकतंत्र के महापर्व की औपचारिक शुरूआत हो जाएगी. हालांकि, चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. खास बात यह है 2020 का चुनाव 2015 के विधानसभा चुनाव से बिल्कुल अलग है.