बिहार चुनाव 2020: JDU-BJP के रिश्ते पर सीएम नीतीश कुमार ने दिया बड़ा बयान, RJD को इशारों में सलाह
Bihar में JDU और BJP के बीच सीट बंटवारा तय हो गया है. सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत JDU को 122 और BJP को 121 सीटें मिली हैं. Ex CM Jitanram Manjhi की पार्टी HAM को JDU कोटे से 7 सीटें देने की बात सामने आई है. जबकि, VIP को BJP कोटे से सीटें मिलेंगी.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020: बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच सीट बंटवारा तय हो गया है. सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत जेडीयू को 122 और बीजेपी को 121 सीटें मिली हैं. पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की पार्टी हम को जेडीयू कोटे से 7 सीटें देने की बात सामने आई है. जबकि, विकासशील इंसान पार्टी को बीजेपी कोटे से सीटें मिलेंगी. खास बात यह रही कि सीट बंटवारे के औपचारिक ऐलान के दौरान सीएम नीतीश कुमार कई सवालों का जवाब दिया. उन्होंने साफ किया कि बीजेपी और जेडीयू में मतभेद नहीं है. वो इधर-उधर की बातों में भरोसा नहीं करते हैं. बिहार में जेडीयू और बीजेपी मिलकर विकास का काम करेंगी.