बिहार चुनाव के पहले जेपी नड्डा की सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात, BJP-JDU के बीच सीट शेयरिंग का फार्मूला तय?

बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच सियासी समीकरण साधने की कोशिश तेज हो गई है. शनिवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बात हुई. विधानसभा चुनाव के पहले दो दलों के दिग्गज नेताओं के बीच मुलाकात के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर बातचीत की गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम नीतीश कुमार से उनके सरकारी आवास एक अणे मार्ग पर मुलाकात की. मुलाकात करीब पचास मिनट तक चली. इस दौरान बीजेपी की तरफ से बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी खास तौर पर मौजूद थे. दूसरी तरफ जेडीयू की तरफ से सीएम नीतीश कुमार के अलावा सांसद ललन सिंह मौजूद रहे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2020 9:16 PM

Bihar Election 2020 | BJP-JDU में सीट शेयरिंग तय | JP Nadda Nitish Kumar की भेंट | Prabhat Khabar

बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच सियासी समीकरण साधने की कोशिश तेज हो गई है. शनिवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बात हुई. विधानसभा चुनाव के पहले दो दलों के दिग्गज नेताओं के बीच मुलाकात के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर बातचीत की गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम नीतीश कुमार से उनके सरकारी आवास एक अणे मार्ग पर मुलाकात की. मुलाकात करीब पचास मिनट तक चली. इस दौरान बीजेपी की तरफ से बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी खास तौर पर मौजूद थे. दूसरी तरफ जेडीयू की तरफ से सीएम नीतीश कुमार के अलावा सांसद ललन सिंह मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version