Bihar Election 2020: पीएम मोदी के ‘मिशन बिहार’ से पहले BJP तैयार, मुफ्त कोरोना वैक्सीन, रोजगार, घर के साथ लिए 11 संकल्प
Bihar Assembly Election 2020 Latest News, BJP Manifesto News: पीएम मोदी (PM Modi) के मिशन बिहार (Mission Bihar) से एक दिन पहले बीजेपी ने अगले पांच सालों के लिए आत्मनिर्भर बिहार (Aatmnirbhat Bihar) का रोड मैप जारी कर दिया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बीजेपी के 11 संकल्प को जारी किया. इसमें सबसे पहला है कि अगर सत्ता में आए तो कोरोना वैक्सीन का मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा. विद्यालय उच्च शिक्षा के विश्वविद्यालयों और संस्थानों में तीन लाख नए शिक्षकों की नियुक्ति होगी. आईटी सेक्टर में अगले पांच सालों में रोजगार के 5 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.
Bihar Assembly Election 2020: पीएम मोदी के मिशन बिहार से एक दिन पहले बीजेपी ने अगले पांच सालों के लिए ‘आत्मनिर्भर बिहार’ का रोड मैप जारी कर दिया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीजेपी के 11 संकल्प को जारी किया. इसमें सबसे पहला है कि अगर सत्ता में आए तो कोरोना वैक्सीन का मुफ्त टीकाकरण होगा. स्कूल, उच्च शिक्षा के विश्वविद्यालयों और संस्थानों में तीन लाख नए शिक्षकों की नियुक्ति होगी. आईटी सेक्टर में अगले पांच सालों में रोजगार के 5 लाख से ज्यादा अवसर उपलब्ध होंगे. 50,000 करोड़ से 1 करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग में 1 लाख नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे. 2024 तक दरभंगा में अखिल भारतीय आरोग्य संस्थान (एम्स) का संचालन किया जाएगा. यहां देखिए बीजेपी के संकल्प पत्र में क्या कुछ है खास.