Bihar Chunav 2020: बिहार में चुनाव की तैयारी लगभग पूरी, कोरोना गाइडलाइंस का रखा जा रहा है ख्याल

Bihar Assembly Election 2020: Latest Update : Bihar में पहले चरण की वोटिंग 28 October को होगी. दूसरे चरण में 3 नवंबर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को मतदान के बाद 10 नवंबर को रिजल्ट निकलेंगे. अगर बिहार की बात करें तो पहले चरण में मतदान के लिए राज्य की 71 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 31,371 बूथ स्थापित किये गये हैं. इस बार कोरोना संकट को देखते हुए गाइडलाइंस का खास ख्याल भी रखा जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2020 7:02 PM

बिहार में तीन चरणों में वोटिंग, निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी | Prabhat Khabar

बिहार में पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होगी. दूसरे चरण में 3 नवंबर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को मतदान के बाद 10 नवंबर को रिजल्ट निकलेंगे. अगर बिहार की बात करें तो पहले चरण में मतदान के लिए राज्य की 71 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 31,371 बूथ स्थापित किये गये हैं. पहले चरण में कुल दो करोड़ 14 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें एक करोड़ 12 लाख 76 हजार पुरुष मतदाता तो एक करोड़ एक लाख 29 हजार महिला मतदाता और 599 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. इस बार कोरोना संकट को देखते हुए गाइडलाइंस का खास ख्याल भी रखा जा रहा है.

Exit mobile version