Bihar Vidhan Sabha Election 2020: जेडीयू ने किया प्रत्याशियों के नामों का ऐलान, इन सीटों पर इनके नाम फाइनल
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों की स्थिति साफ होने के बाद सत्ताधारी दल जनता दल यूनाइटेड ने सोमवार प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल दिया गया.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों की स्थिति साफ होने के बाद सत्ताधारी दल जनता दल यूनाइटेड ने सोमवार प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल दिया गया. खास बात यह है कि एनडीए सीट शेयरिंग को लेकर जारी खींचतान के बीच लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान ने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. लोक जनशक्ति पार्टी ने ऐलान किया था वो बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव नहीं लड़ेगी. इसके बाद काफी कयासों ने बीच चिराग पासवान ने एनडीए को अलविदा कह दिया है.