बिहार चुनाव के पहले योजनाओं की सौगात, राज्य के लिए ऐतिहासिक होगा 18 सितंबर का दिन

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है. इसी बीच बिहार के लिए 18 सितंबर का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है. दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार में ऐतिहासिक कोसी रेल महासेतु के अलावा यात्री सुविधाओं से जुड़ी रेल की एक दर्जन परियोजना का उद्घाटन करेंगे. पीएमओ से जारी बयान में कहा गया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाले कार्यक्रम के दौरान कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन किया जाएगा. यह मौका बिहार के लिए एक ऐतिहासिक क्षण के जैसा होगा. 86 साल के बाद मिथिला और कोसी के बीच सीधा रिश्ता बन जाएगा. इसके अलावा पीएम मोदी 12 रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. उसमें किउल नदी पर एक रेल सेतु, दो नई रेल लाइन, पांच विद्युतीकरण से संबंधित, एक इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव शेड और बाढ़ और बख्तियारपुर में तीसरी लाइन परियोजना भी शामिल है. पीएमओ के मुताबिक कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन क्षेत्र के लोगों के के 86 साल के इंतजार को खत्म करेगा. इन योजनाओं के अलावा भी पीएम मोदी बिहार को कई सौगात देने जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2020 7:18 PM

Bihar Election के पहले राज्य को योजनाओं की सौगात, ऐतिहासिक होगा 18 सितंबर का दिन | Prabhat Khabar

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है. इसी बीच बिहार के लिए 18 सितंबर का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है. दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार में ऐतिहासिक कोसी रेल महासेतु के अलावा यात्री सुविधाओं से जुड़ी रेल की एक दर्जन परियोजना का उद्घाटन करेंगे. पीएमओ से जारी बयान में कहा गया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाले कार्यक्रम के दौरान कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन किया जाएगा. यह मौका बिहार के लिए एक ऐतिहासिक क्षण के जैसा होगा. 86 साल के बाद मिथिला और कोसी के बीच सीधा रिश्ता बन जाएगा. इसके अलावा पीएम मोदी 12 रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. उसमें किउल नदी पर एक रेल सेतु, दो नई रेल लाइन, पांच विद्युतीकरण से संबंधित, एक इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव शेड और बाढ़ और बख्तियारपुर में तीसरी लाइन परियोजना भी शामिल है. पीएमओ के मुताबिक कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन क्षेत्र के लोगों के के 86 साल के इंतजार को खत्म करेगा. इन योजनाओं के अलावा भी पीएम मोदी बिहार को कई सौगात देने जा रहे हैं.

Exit mobile version