बिहार चुनाव 2020: राजद प्रत्याशियों के नामों का ऐलान, कई हाई-प्रोफाइल नेताओं के ‘अपनों’ को भी टिकट
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सोमवार को प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. महागठबंधन ने शनिवार को ही सीट बंटवारे का ऐलान किया था. राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर को रामगढ़, लालू प्रसाद यादव के करीबी रहे शिवानंद तिवारी के बेटे राहुल तिवारी को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है. वहीं, नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में जेल की सजा काट रहे राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को नवादा से चुनाव मैदान में उतारा गया है.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सोमवार को प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. महागठबंधन ने शनिवार को ही सीट बंटवारे का ऐलान किया था. इसमें राजद के खाते में 144, कांग्रेस को 70 और लेफ्ट पार्टियों के हिस्से में 29 सीटें आई थी. कयास लग रहे थे जल्द ही राजद नामों का ऐलान करेगी. आखिर में सोमवार को पार्टी ने चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया. राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर को रामगढ़, लालू प्रसाद यादव के करीबी रहे शिवानंद तिवारी के बेटे राहुल तिवारी को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है. वहीं, नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में जेल की सजा काट रहे राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को नवादा से चुनाव मैदान में उतारा गया है.