Bihar Election 2020: दूसरे चरण के ‘रण’ में मतदाता बने असली विजेता, लोकतंत्र के महापर्व में जमकर निभाई भागीदारी
Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग मंगलवार को संपन्न हो गई. दूसरे चरण में करीब ढाई लाख सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच 17 जिलों में मतदाताओं ने वोटिंग किया. इसके साथ ही 1,463 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 6 बजे तक 51.99 फीसदी मतदान हुआ है.
Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग मंगलवार को संपन्न हो गई. दूसरे चरण में करीब ढाई लाख सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच 17 जिलों में मतदाताओं ने वोटिंग किया. इसके साथ ही 1,463 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो गया है. चुनाव आयोग की सूचना के मुताबिक शाम 6 बजे तक 51.99 फीसदी मतदान हुआ है. दूसरे चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद सभी दलों ने अपने-अपने जीत के दावे किए. इस खबर में इतना ही. बिहार विधानसभा चुनाव की हर अपडेट के लिए देखते रहिए प्रभात खबर.