Loading election data...

बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले सियासी उठापटक, आरजेडी में शामिल हुए श्याम रजक

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले सियासी उठापटक शुरू हो गया है. नीतीश सरकार से बाहर किए गये श्याम रजक ने घर वापसी की है. सोमवार को श्याम रजक ने राष्ट्रीय जनता दल को ज्वाइन कर लिया. इस दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने श्याम रजक को पार्टी की सदस्यता दिलायी. वहीं, पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. जबकि, श्याम रजक ने भी सामाजिक न्याय की लड़ायी लड़ने की बात दोहरायी. खास बात यह रही कि आरजेडी को ज्वाइन करने के बाद श्याम रजक ने जिक्र किया कि वो अपने घर वापस लौटकर बेहद भावुक हैं. आरजेडी के साथ मिलकर सामाजिक न्याय की लड़ायी लड़ी जायेगी. जेडीयू में रहने के दौरान हुए अनुभव की बात करते हुए श्याम रजक ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया कि वो जेडीयू में भी सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने की पूरी कोशिश की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2020 4:00 PM

Bihar Election के पहले सियासी उठापटक, RJD में शामिल हुए Shyam Rajak | Prabhat Khabar
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले सियासी उठापटक शुरू हो गया है. नीतीश सरकार से बाहर किए गये श्याम रजक ने घर वापसी की है. सोमवार को श्याम रजक ने राष्ट्रीय जनता दल को ज्वाइन कर लिया. इस दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने श्याम रजक को पार्टी की सदस्यता दिलायी. वहीं, पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. जबकि, श्याम रजक ने भी सामाजिक न्याय की लड़ायी लड़ने की बात दोहरायी. खास बात यह रही कि आरजेडी को ज्वाइन करने के बाद श्याम रजक ने जिक्र किया कि वो अपने घर वापस लौटकर बेहद भावुक हैं. आरजेडी के साथ मिलकर सामाजिक न्याय की लड़ायी लड़ी जायेगी. जेडीयू में रहने के दौरान हुए अनुभव की बात करते हुए श्याम रजक ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया कि वो जेडीयू में भी सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने की पूरी कोशिश की.

Next Article

Exit mobile version