बिहार चुनाव 2020: SP करेगी RJD उम्मीदवारों का समर्थन, कैसे बन रहे हैं बिहार में चुनावी समीकरण?

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर कभी भी तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा के मुताबिक चुनाव की तारीखों पर जल्द ही फैसला होगा. दो-तीन दिनों में चुनाव आयोग की टीम राज्य का दौरा करके चुनाव की तारीखों पर फैसला करेगी. कोरोना संकट के बीच होने जा रहे चुनाव को लेकर कई गाइडलाइंस को फॉलो किया जाएगा. 7 करोड़ से ज्यादा वोटर्स के लिए सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़ी गाइडलाइंस को फॉलो कराने को लेकर तैयारियां की जा रही है. चुनाव आयोग पहले ही कह चुका है कि बिहार में तय समय पर ही चुनाव कराए जाएंगे. एक तरफ बिहार में चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. राष्ट्रीय जनता दल ने भी सियासी दांव-पेंच तेज कर दी है. अब, उत्तरप्रदेश की समाजवादी पार्टी ने ऐलान किया है कि वो विधानसभा चुनाव में राजद को समर्थन देगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2020 2:58 PM

Bihar Election 2020: Bihar में बन रहे चुनावी समीकरण, SP करेगी RJD का समर्थन | Prabhat Khabar

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर कभी भी तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा के मुताबिक चुनाव की तारीखों पर जल्द ही फैसला होगा. दो-तीन दिनों में चुनाव आयोग की टीम राज्य का दौरा करके चुनाव की तारीखों पर फैसला करेगी. कोरोना संकट के बीच होने जा रहे चुनाव को लेकर कई गाइडलाइंस को फॉलो किया जाएगा. 7 करोड़ से ज्यादा वोटर्स के लिए सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़ी गाइडलाइंस को फॉलो कराने को लेकर तैयारियां की जा रही है. चुनाव आयोग पहले ही कह चुका है कि बिहार में तय समय पर ही चुनाव कराए जाएंगे. एक तरफ बिहार में चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. राष्ट्रीय जनता दल ने भी सियासी दांव-पेंच तेज कर दी है. अब, उत्तरप्रदेश की समाजवादी पार्टी ने ऐलान किया है कि वो विधानसभा चुनाव में राजद को समर्थन देगी.

Exit mobile version