Bihar Election 2020: तेज प्रताप को किससे डर लगता है? हसनपुर से चुनाव लड़ने का मतलब पता है?

Bihar में Chunav है. प्रत्याशियों के नामों का ऐलान जारी है. Bihar के पूर्व सीएम Lalu Yadav के बेटे Tej Pratap Yadav Mahua सीट से सीटिंग विधायक हैं. राजनीति के समीकरण को देखकर Tejpratap ने सीट बदल ली. महुआ से मुकेश रौशन को प्रत्याशी बनाए जाने की खबर है. तेजप्रताप यादव के Hasanpur से चुनाव में ताल ठोंकने की खबरें सामने आई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2020 5:32 PM

Bihar Election 2020: Tejpratap Yadav के Mahua नहीं Hasanpur से चुनाव लड़ने का मतलब | Prabhat Khabar

बिहार में चुनाव है. प्रत्याशियों के नामों का ऐलान जारी है. बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव महुआ सीट से सीटिंग विधायक हैं. राजनीति के समीकरण को देखकर तेजप्रताप ने सीट बदल ली. महुआ से मुकेश रौशन को प्रत्याशी बनाए जाने की खबर है.

Also Read: Bihar Election 2020: अब हसनपुर में ‘लालटेन’ जलाएंगे तेजप्रताप, महुआ से ‘मोहभंग’ का कारण जानते हैं आप?

तेजप्रताप यादव के हसनपुर से चुनाव में ताल ठोंकने की खबरें सामने आई है. माना जाता है तेजप्रताप यादव समस्तीपुर की हसनपुर विधानसभा सीट से चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी बन रहे हैं. आखिर इस फैसले तेजप्रताप यादव के क्या मायने हैं देखिए हमारी खास रिपोर्ट.

Next Article

Exit mobile version