बिहार चुनाव परिणाम का जाति कनेक्शन, किस जाति के कितने विधायक जीते, देखिए VIDEO
Bihar Election Results 2020 Latest Update: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) के रिजल्ट के सरकार गठन को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है. दूसरी तरफ बिहार में सवर्ण विधायकों की संख्या भी बढ़ी है.
बिहार चुनाव के रिजल्ट के बाद सरकार गठन को लेकर गहमागहमी तेज है. दूसरी तरफ बिहार में सवर्ण विधायकों की संख्या भी बढ़ी है. बिहार विधानसभा में इस बार हर चार विधायक में एक अगड़ी जाति का है. 243 सीटों में 64 अगड़ी जातियों के विधायकों ने जीत दर्ज की. आंकड़ों के अनुसार इस बार 28 राजपूत विधायकों ने चुनाव जीता है. पिछले चुनाव में यह संख्या 20 थी. बीजेपी के 21 राजपूत प्रत्याशियों में 15 ने जीत हासिल की है. जबकि, जेडीयू के 7 में से दो को जीत मिली है. एनडीए के 29 में से 19 राजपूत विधायक चुनाव जीते हैं. महागठबंधन में जीतने वाले विधायकों की संख्या 8 है.